व्हाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर हो रहे विवाद के बीच दिल्ली हाईकोर्ट में गुरूवार को एक याचिका दर्ज की गई जिसमें इस प्राइवेट पॉलिसी के अमल पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई। हालांकि इसपर कंपनी की तरफ से भी कई बार सफाई दी जा चुकी है।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के तहत कंपनी को यह अधिकार है की यह किसी भी व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रख सके। याचिका में कोर्ट से मांग की गई है की व्हाट्सएप की इस नई पॉलीसी पर तुरंत ही रोक लगाई जाए।
‘राइट टू प्राइवेसी’ के अधिकार का उल्लंघन कर रहा व्हाट्सएप
कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि यह किसी भी व्यक्ति के ‘राइट टू प्राइवेसी’ के अधिकार का उल्लंघन करता है। साथ ही याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया है कि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी कंपनियां पहले से ही गैरकानूनी तरीके से यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी से शेयर कर रही हैं।