व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स को शुक्रवार की रात करीब 45 मिनट तक परेशानी का सामना करना पड़ा। रात करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी की शिकायत की। यह समस्या करीब 11 बजकर 45 मिनट तक रही। बता दें कि जब सर्वर्स डाउन थे तो लोग फेसबुक मैसेंजर पर भी मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। हालांकि एप्स ओपन हो रहे थे, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो रही थी।
वहीं, यूजर्स ने सिस्टम से व्हाट्सएप कनेक्ट करने में भी परेशानी महसूस की। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की और मीम्स बनाकर शेयर किए। साथ ही इस्टाग्राम यूजर्स को भी नया पोस्ट करने और पोस्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद ट्विटर पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड करने लगा।
बताया जा रहा है कि फेसबुक के इन सभी ऐप्स में समस्या भारतीय समयानुसार रात के 11.05 मिनट से शुरू हुई। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। आपको बता दें कि इस मामले में व्हाट्सएप की तरफ से भी कहा गया है कि कुछ समय के दिक्कत आई थी लेकिन अब सब सही हो गया है। व्हाट्सएप ने लिखा कि आपके धैर्य के लिए शुक्रिया, ये 45 मिनट का मसला था, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं।