होम | अटपटी | यूजर्स अब Facebook के जरिए अपने पड़ोसियों को बेहतर तरीके से पाएंगे जान, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

यूजर्स अब Facebook के जरिए अपने पड़ोसियों को बेहतर तरीके से पाएंगे जान, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके जरिए यूजर्स को अपने पड़ोसियों के बारे में और भी बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलेगी। कंपनी फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर को Neighborhoods के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस खास फीचर की मदद से कंपनी नेक्स्टडोर को टक्कर देने की तैयारी में है।

हो रही है टेस्टिंग

सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने ट्विटर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने स्क्रीनशॉट के जरिए फेसबुक के इस फीचर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है। उनके मुताबिक इसे कंपनी नेबरहुड नाम दे सकती है।

ये फीचर ऐसे करेगा काम

फेसबुक के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकेंगे। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, ये सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

नेक्स्टडोर पहले ही ला चुकी है ये फीचर

फेसबुक से पहले नेक्स्टडोर ने ही 2008 में ये फीचर लेकर आ चुका है। कंपनी ने करीब 470 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी जुटाई थी। इस फीचर में हर एक नेबरहुड्स खुद के मिनी सोशल नेटवर्क के रूप में काम करते हैं। लोग इससे पड़ोस में हो रही घटनाओं को भी पोस्ट करते हैं, जिसमें क्राइम जैसी घटना भी शामिल हैं।

 

All