होम | Beauty | Valentine Day Special: वैलेंटाइन डे के दिन ऐसे हों तैयार, नहीं हटेगी साजन की नजर

Valentine Day Special: वैलेंटाइन डे के दिन ऐसे हों तैयार, नहीं हटेगी साजन की नजर

Valentine Day Special: वैसे तो लव-कपल्स (Love Couples) के लिए हर दिन खास होता है लेकिन प्यार के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड वैलेंटाइन-डे (Valentine-Day) की बात ही अलग होती है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आपने भी तैयारी शुरू कर दी होगी। इस दिन के लिए आप खूबसूरत और प्यारी तो जरूर नजर आना चाहेंगी, ताकि आपको देखकर साजन की नजर आप पर ही टिकी रहे। अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए आप डिफरेंट तरह के मेकअप ट्राई (Makeup Ideas for Valentine Day) कर सकती हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आएं हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा (Beauty Expert Bharti Taneja) से कुछ मेकअप टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

बेस मेकअप (Base Make-up)

स्पेशल ऑकेजन मेकअप के लिए, उससे पहले सीरम या 24 कैरेट गोल्ड ऑयल अप्लाई करना इफेक्टिव रहेगा। दरअसल, सीरम या ऑयल आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है, मेकअप अच्छी तरह स्प्रेड हो जाता है। इसके अलावा स्किन ऑयल या सीरम, स्किन और मेकअप प्रोडक्ट के बीच एक ऐसी लेयर क्रिएट करता है, जो स्किन को नुकसान नहीं पहुंचने देती।

अप्लाई करें प्री बेस (Apply Primer)

प्री बेस को प्राइमर भी कहा जाता है। प्री बेस अप्लाई करने से स्किन के पोर्स फिल होते हैं, जिससे स्किन के रिंकल्स हाइड हो जाते हैं, स्किन सॉफ्ट हो जाती है और मेकअप ईजिली स्प्रेड हो जाता है। प्री बेस लगाने की वजह से मेकअप बहुत सुंदर तरीके से उभरकर आता है। साथ ही स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी हो जाती है।

आई मेकअप (Eye Makeup)

आप वैलेंटाइन-डे में दिन या रात के हिसाब से अलग-अलग तरह से मेकअप कर सकती हैं। आमतौर पर इस दिन मेकअप के लिए रेड और पिंक कलर को प्रेफरेंस दी जाती है। लेकिन लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो आजकल अलग-अलग कलर्स के पेयर भी अप्लाई किए जा रहे हैं। जैसे रेड ड्रेस के साथ ग्रीन कलर का आईशैडो और पिंक ड्रेस के साथ पर्पल कलर का आईशैडो लगा सकती हैं। नाइट सेलिब्रेशन के लिए स्मोकी आइज ज्यादा पसंद की जाती हैं। आप स्मोकी के साथ पिंक, रेड आइशैडो लगा सकती हैं। इसके बाद आंखों में ग्लिटर अप्लाई कर सकती हैं। यह आजकल फैशन में है। रेड, पिंक, पर्पल कलर का ग्लिटर ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जहां तक बात आईलाइनर की है, तो इन दिनों कैट आइज और विंग लाइनर ट्रेंड में हैं। मस्कारा हमेशा डबल शेड लगाएं। इससे आपकी आंखें बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगी।

 

All 


Leave a Comment