होम | बिजनेस | कुल्लू से दिल्ली तक का हवाई सफर हुआ सस्ता, किराये में घटाए गए 3,500 रुपये

कुल्लू से दिल्ली तक का हवाई सफर हुआ सस्ता, किराये में घटाए गए 3,500 रुपये

पर्यटन सीजन (Tourist Season) में कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali) के भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airport) से दिल्ली (Delhi) का सफर अब 22434 रुपये में पूरा होगा। एलायंस एयर (Airlines Air) ने किराये में करीब साढ़े तीन हजार रुपये कम किए है। पहले प्रति सीट दिल्ली का किराया करीब 26 हजार रुपये हुआ करता था। हालांकि, किराया कम होने के बाद भी पर्यटन कारोबारी इसे पर्यटन के लिए कोई बड़ी राहत नहीं मान रहे हैं। बता दें कि 13 अप्रैल को कुल्लू से दिल्ली तक का हवाई सफर दुबई से महंगा हो गया था। जिसका विरोध किया गया था, इसलिए एलायंस एयर कंपनी को किराया बढ़ाने के अपने फैसले को बदलना पड़ा और वापस पुराने किराये पर टिकट देना शुरू कर दिया। उधर, इस राहत से जिले के पर्यटन कारोबारी संतुष्ट नहीं हैं।

इस पर पूर्व होटल एसोसिएशन मनाली के प्रधान अनूप राम ठाकुर, अनिल कुमार, होटलियर गौतम ठाकुर, मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि दिल्ली-भुंतर की इतनी महंगी उड़ान में कौन सफर करना चाहेगा। एक तरफ का ही किराया साढ़े 22 से 26 हजार रुपये के करीब देना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए वह पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर इस फ्लाइट को भी उड़ान योजना (flight plan) में शामिल करे। उन्होंने आगे कहा कि इस साल कुल्लू-मनाली में पर्यटन सीजन अच्छा चलने की उम्मीद है। ऐसे में प्रदेश और केंद्र सरकार को करीब 48 सीटर के साथ 19 सीटर डोर्नियर की अतिरिक्त सेवा शुरू कर देनी चाहिए। 

 

All 


Leave a Comment