हर घर में सोने के गहनों को खास महत्त्व दिया जाता है। शादी -ब्याह में तो खास होते है सोने के गहने लेकिन यहीं गहनें रखे जब रखें- रखें कई साल के हो जाते है तो उनकी चमक कम पड़ जाती है। इसलिए कहा जाता है कि समय के साथ- साथ सोने के गहनों को सफाई करते रहना चाहिए। इसके अलावा गहनों में लगी कड़ियां ढीली हो जाती हैं। इतना ही नहीं जड़ाऊ गहनों में लगे कीमती पत्थर या हीरे को रोके रखने के लिए बने कुंडे भी कमजोर या ढीले पड़ जाते हैं।
इसलिए सोने के गहनों की चमक बनाएं रखने के लिए इनकी हमेशा सफाई करवाते रहना चाहिए। अगर आप सुनार के पास नहीं जा सकते चूकिं वह अक्सर गहनों की सफाई के लिए काफी ज्यादा पैसे लेता है तो ऐसे में आप एक काम कर सकते है और ये कि घरेलू उपाए की मदद से इन गहनों को चमका सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं चलिए जानते हैं...
घर में ही साफ करें सोने के गहनें
डिश सोप से गहनों को साफ करें
सोने के गहनों को धोने के लिए गर्म पानी लें अब इसमें माइल्ड सोप डालें और अच्छे से मिक्स करें। आप इसके लिए हल्के डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदों का प्रयोग कर सकते हैं। इस घोल में अपने सोने के गहनों को 15 से 20 मिनट तक डुबो कर रख दें।इसके बाद, गहनों को ठंडे पानी से धोएं और एक नरम, साफ और सूखे कपड़े या तौलिया पर गहनों को धीरे- धीरे लपेट दें ताकि ये पूरी तरह से सूख जाए।
टूथपेस्ट से छुड़ाए गहनों में जमा गंदगी
सोने के गहनों को साफ करने का एक तरीका ये भी है कि आप उन्हें घर में रखें टूथपेस्ट से साफ करें। एक इंच टूथपेस्ट में एक से दो चम्मच पानी मिलाकर पतला घोल तैयार करें। कपड़े या फिर ब्रश की मदद से गहनों पर जमे मैल को साफ करें। अंत में गहनों को साफ पानी के नीचे अच्छे से धो लें।
बेकिंग सोडा और विनेगर से साफ करें गोल्ड ज्वेलरी
एक कटोरे में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा और 2 चम्मच गर्म पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गहनों पर रगड़ें। अब गहनों पर बेकिंग सोडा को साफ करने के लिए पहले विनेगर से और फिर गर्म पानी से धोएं।
इन बातों का रखें खास ख्याल
- सोने के गहनों को धोने के लिए कभी भी ब्लीच का प्रयोग मत करना क्योकि इनसे गहने बदरंग हो सकते हैं।
- सोने के गहनों को हमेशा दूसरे गहनों से अलग रखें।
- परफ्यूम, मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक अपने सोने के गहनों की चमक चुरा सकते हैं।