होम | बिजनेस | इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान अचानक फ्लाइट में लगी आग, मचा हड़कंप

इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान अचानक फ्लाइट में लगी आग, मचा हड़कंप

इंडिगो (indigo) की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान (dibrugarh-delhi flight) के दौरान गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन (mobile phone) में आग लग गई, लेकिन चालक दल के सदस्यों की सूझबूझ और मुस्तैदी से हादसा टल गया। डीजीसीए (DGCA) के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री के मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई, हालांकि केबिन क्रू ने आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से इसे जल्दी से बुझा दिया। हैरानी की बात यह है कि हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट हवा में थी। डीजीसीए (dgca) के अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को चोट नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद केबिन क्रू मेंबर ने अग्निशामक (fire extinguisher) की मदद से आग को बुझाया। जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाईअड्डे (delhi airport) पर सुरक्षित उतर गया। वहीं इस हादसे पर इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) की ओर से भी बयान आया है। इंडिगो ने एक बयान में कहा, गुरुवार को 'डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6ई-2037 में एक मोबाइल से धुआं निकलने की घटना हुई। चालक दल के सदस्यों स्थिति को जल्दी से नियंत्रण में कर लिया। चालक दल के सदस्यों को खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा विमान में किसी यात्री या किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।'

 

All 


Leave a Comment