दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा किसी बयान या फिर फैसले की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अभी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) में 9% से अधिक हिस्सेदारी खरीदी थी। लेकिन अब उन्होंने ट्विटर को एक ऐसा प्रस्ताव दे दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
एलन मस्क के मुताबिक, मैंने इस विश्वास के साथ ट्विटर में निवेश किया था कि यह वैश्विक स्तर पर स्वतंत्र आवाज का जरिया है। मैं मानता हूं कि स्वतंत्र आवाज किसी भी लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी है। लेकिन जब से मैंने इसमें निवेश किया है तब मुझे अहसास हुआ कि कंपनी अपनी मौजूदा स्थिति में सामाजिक आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर रही है। इसलिए ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है।