होम | बिजनेस | अब साल भर फ्री में देखें NETFLIX, AMAZON PRIME और HOT STAR पर अपनी पसंदीदा वेब सीरीज, जानें कैसे?

अब साल भर फ्री में देखें NETFLIX, AMAZON PRIME और HOT STAR पर अपनी पसंदीदा वेब सीरीज, जानें कैसे?

इन दिनों ओटीटी प्लैफॉर्म्स (OTT Platform) का पूरी दुनिया में बोल-बाला है। इन पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज आए दिन रिलीज होती रहती हैं। इतना ही नहीं कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) भी ओटीटी डेब्यू (OTT Debut) कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी डिजिटल प्लैटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखना चाहते हैं और आप पैसा भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार तरकीब लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप लीडिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) और हॉटस्टार (Hotstar) पर फ्री में ही अपनी पसंदीदा फिल्में और सीरीज को देख सकते हैं और वो भी एक- दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे साल।

फ्री में देखें वेब सीरीज
दरअसल, इस बार फ्री ओटीटी एप्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार देखने के शौकीन लोगों के लिए जियो (Jio) एक खास प्लान लेकर आया है। यह एक खास पोस्टपेड प्लान है, जिसमें आप इस सर्विस को फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हैं और वो भी पूरे साल के लिए। जियो का ये पोस्टपेड प्लान करीब 399 रुपये का है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी सिर्फ एक महीने की ही होती है लेकिन इसकी वैलिडिटी भरवाकर आप हर महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और Disney Hotstar पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों और वेब सीरीज का मजा उठा सकते हैं।

ये भी हैं सुविधाएं
बता दें कि 399 रुपये के जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ आपको करीब 75 जीबी डाटा भी मिलता है और हर रोज इसमें 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं जियो की ऐसी ही कई और सुविधाओं के साथ 599, 799, 999 और 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान भी दे रहा है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। आप इस पर हाल में रिलीज हुए नई वेब सीरिज को भी देख पाएंगे। जैसे-

* रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'
अजय देवगन का इस वेब सीरिज के जरिए डिजिटल की दुनिया में पहला कदम माना जा रहा है। यह एक्शन और थ्रीलर वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' डिज्नी+हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है। यह एक क्राइम स्टोरी पर बनी एक बेहतरीन सीरीज है।  

* कपिल शर्मा
टीवी के फेमस कॉमिडियन कपिल शर्मा ओटीटी पर एक कॉमेडी सीरीज लाने जा रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने पिछले साल किया था। जानकारी के मुताबिक यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

 

All 


Leave a Comment