खेल। आईपीएल (IPL) में अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन सभी मैचों में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। कल यानी 8 अप्रैल को पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। आज यानी 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों की इस सीजन बेहद खराब शुरुआत रही है। अब तक दोनों ने इस टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला नहीं जीता। खराब फॉर्म से जूझ रही इन दोनों टीमों के पास आज जीत दर्ज करने का शानदार मौका है। इस मुकाबले में सभी की नजरें सीएसके टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के ऊपर होंगी।
दबाव में हैं दोनों टीमें
लगातार तीन मुकाबलों में हारने वाली सीएसके टीम अब दबाव में है। अब टीम को टूर्नामेंट में वापसी करने की बहुत जरूत है। ऐसे में कप्तान रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मुकाबले में टीम में बड़े बदलाव भी कर सकते हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बात करें तो इस टीम की शुरुआत भी टूर्नामेंट में बेहद खराब रही है। अब तक खेले गए सभी मुकाबलों हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी आज के मुकाबले के लिए टीम में बड़े बदलाव करेंगे। दोनों की टीमों का एक ही लक्ष्य होगा टूर्नामेंट में वापसी करना।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस समेत मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी समेत टी नटराजन।