कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बंद पड़े होटल्स और रिजॉर्ट्स अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं। हालांकि भारत में इसे लेकर अभी भी काफी सावधानी बरती जा रही है। लेकिन मालदीव और दुबई जैसी जगहों पर होटल्स की बुकिंग्स भी शुरू होने लगी हैं। हालांकि भारत में इसे लेकर अभी भी काफी सावधानी बरती जा रही है। वहीं दि पोस्टकार्ड होटल के फाउंडर और सीईओ कपिल चोपड़ा ने बताया कि कोरोना की महामारी के चलते देशभर में होटल बिजनेस में 80-90 फीसदी का घाटा हुआ है। लोगों के ट्रैवल ना करने की वजह से होटल्स को बुकिंग पूरी तरह से बंद हैं। ये ही वजह है की वीक डेज़ में कम बुकिंग मिलने की वजह से गेस्ट के लिए सस्ते दाम पर होटल्स उपलब्ध हो रहे हैं।
वहीं कंपनी सोनेवा के सीईओ सोनू शिवदसानी ने बताया कि मालदीव में हालात अब पहले से बेहतर हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर तक स्थिति और बेहतर होगी। यहां लोगों की जांच के लिए PCR टेस्ट मशीन उपलब्ध है। दरअसल, मालदीव कोविड-19 फ्री है और यहां किसी तरह से कम्युनिस्टी ट्रांसमिशन का खतरा भी नहीं है। मालदीव में करीब 1,200 आइसोलेशन सेंटर भी बनाए गए हैं। हालांकि महामारी ने कई होटल्स को हाइजीन की रेगुलर प्रैक्टिस में रहना सिखाया है, जो बहुत जरूरी भी है। भारत, दुबई और मोरक्को समेत दुनियाभर के देशों में प्रीफर्ड होटल्स एंड रिजॉर्ट हाइजीन को लेकर सजग रहा है, जो गेस्ट के बीच काफी पॉपुलर भी है।