होम | सफर | ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचना होगा आसान, भारतीय रेलवे के नक्शे में इस महिने शामिल होगा केवड़िया

‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचना होगा आसान, भारतीय रेलवे के नक्शे में इस महिने शामिल होगा केवड़िया

भारत में सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का दिसंबर 2020 से दीदार करना आसान हो जाएगा। बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की ये मूर्तिस्थल बहुत जल्द भारतीय रेलवे के नक्शें में शामिल होने जा रहा है। केवड़िया रेल लिंक के शुरू होने से लोग ट्रेनों के जरिये सीधे यहां पहुंच पाएंगे। हालांकि इस जगह तक पहुंचने के लिए वडोदरा, भरूच और अंकलेश्वर रेलवे स्टेशनों पर उतरकर यात्रियों को दूसरे माध्यरमों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

बता दें कि रेलवे ने ऐलान किया है कि दिसंबर के महीने तक गुजरात के दभोई से केवड़िया तक रेल लाइन शुरू किया जा रहा है। वहीं दभोई से चंदोड़  के बीच 18 किमी लंबे ट्रैक के गेज का बदलाव किया गया है। जबकि चंदोड़ से केवड़िया के बीच 32 किमी लंबी नई रेललाइन डाली गई है। इससे पैसेंजर ट्रेन हो या एक्सप्रेस सीधे केवड़िया तक पहुंचा सकेगी। इस रेललाइन के शुरू होते ही ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।

दरअसल, केवड़िया रेल लिंक के लिए भूमि अधिग्रहण का काम 100 फीसदी पूरा हो चुका है। दभोई से चंदोड़ के बीच ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। चंदोड़ से केवड़िया के बीच ट्रैक का काम 15 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा दभोई से चंदोड़ के बीच 3 बड़े और 16 छोटे पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, चंदोड़ से केवड़िया के बीच 4 बड़े और 47 छोटे में से 1 बड़े व 22 छोटे पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

 

All 


Leave a Comment