होम | सफर | अब सात हजार यात्री रोजाना कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें नए नियम

अब सात हजार यात्री रोजाना कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें नए नियम

17 अक्टूबर से शुरु हो रहे नवरात्र को देखते हुए रोजाना स्थानिय सात हजार यात्रियों को अब वैष्णो माता के दर्शन की अनुमति दे गई है. इससे पहले हजार लोगों को रोजाना दर्शन करने की इजाजत थी. यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण पहले की तरह जारी रहेगा. बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या व घोड़ा, पालकी सेवा शुरू करने का फैसला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ हालात की समीक्षा करने के बाद करेंगे.

मिल रही है सारी सुविधाएं
अगर आप माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ऐसे में आपको इस दौरान हर तरह के आदेशों का पालन करना है. कोरोना के बावजूद वहां पहुंच रहे हर यात्री को हेलीकॉप्टरबैटरी कार सेवा और बाकि सुविधाएं मिल रही हैं.

कब से शुरू होगी नवरात्रि
हिन्दू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्र पर्व शुरू होता है जो नवमी तिथि तक चलते हैं.

पंचमी- 21 अक्टूबर
षष्ठी- 22 अक्टूबर
सप्तमी- 23 अक्टूबर
अष्टमी- 24 अक्टूबर
नवमी- 25 अक्टूबर
विजय दशमी- 26 अक्टूबर

 

All 


Leave a Comment