होम | सफर | वैष्णो देवी के भक्तों को मिलेगी दो विशेष ट्रेनों की सौगात, पर्यटकों को मिलेगा लाभ

वैष्णो देवी के भक्तों को मिलेगी दो विशेष ट्रेनों की सौगात, पर्यटकों को मिलेगा लाभ

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आने वाले भक्तों को बड़ी सौगात दी है। 21 मार्च यानी रविवार से कटड़ा के लिए दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। इसमें नई दिल्ली और वाराणसी से एक-एक ट्रेन है। वहीं जम्मू से तिरुपति के लिए हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 6 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अंतरराज्यीय बस सेवा बंद होने से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए ट्रेन एक मात्र उचित विकल्प है। श्री माता वैष्णो देवी के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है।

कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन 21 से 30 मार्च तक चलेगी। दोनों और से ट्रेन दो-दो फेरे लगाएगी। 04608 कटड़ा-वाराणसी 21 से 28 तक सप्ताह में एक दिन रविवार को चलेगी। ट्रेन कटड़ा से शाम 6:45 बजे से चलेगी और अगले दिन रात 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04607 वाराणसी से कटड़ा 23 से 30 मार्च तक  सप्ताह में एक दिन वीरवार को चलेगी।

कटड़ा-नई दिल्ली तक प्रतिदिन चलेगी ट्रेन
02445-02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 20 से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन दोनों ओर से 11-11 फेरे लगाएगी।  02445 नई दिल्ली- कटड़ा प्रतिदिन 20 से 30 अप्रैल तक चलेगी, जबकि 02466 कटड़ा-नई दिल्ली प्रतिदिन 21 से 31 तक चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी।

जम्मू-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस छह अप्रैल से
जम्मू-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन छह अप्रैल से शुरू हो रही है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन दोनों और 13 स्टेशनों पर रुकेगी। 02277 तिरुपति-जम्मू छह अप्रैल से सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चलेगी।

वहीं 02278 जम्मू तवी- तिरुपति नौ अप्रैल से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को चलेगी। इसके साथ ट्रेन नंबर 02558-02587  जम्मू-गोरखपुर तीन जुलाई तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05097- 05098 भागलपुर-जम्मू तवी एक जुलाई तक चलेगी।

 

All 


Leave a Comment