होम | देश | अमेरिका में ELON MUSK से मिलेंगे पीएम मोदी! भारत में TESLA कार की फैक्ट्री पर बनेगी बात?

अमेरिका में ELON MUSK से मिलेंगे पीएम मोदी! भारत में TESLA कार की फैक्ट्री पर बनेगी बात?

PM Modi On America Visit:दूनियाभर में इन दिनों पीएम के अमेरिकी दौरे की चर्चा तेज है। अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का ये दौरा तकनीकी और व्यापार के लिहाजे से काफी अहम होने वाला है। 

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा। ऐसे में अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीएम कई हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) से मुलाकात करेंगे।

Leaving for USA, where I will attend programmes in New York City and Washington DC. These programmes include Yoga Day celebrations at the @UN HQ, talks with @POTUS @JoeBiden, address to the Joint Session of the US Congress and more. https://t.co/gRlFeZKNXR

— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023

सुत्रों के मुताबिक Elon Musk उन  24 लोगों में शामिल हैं, जिनसे पीएम मोदी इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान मिलने वाले हैं जिसमें कई इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट और वैज्ञानिक जैसी हस्तियां शामिल हैं। हालांकि बैठक का एजेंडा क्या होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

ऐसे में मीडिया एक्सपर्टस द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी की ये मुलाकात भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने की हो सकती है।एलन मस्क भारत में अपनी टेस्ला कार को लाने के संकेत दे चुके हैं। लेकिन भारत ने कथित तौर पर कारों पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम करने के टेस्ला के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था। दरअसल, भारत चाहता है कि टेस्ला स्थानीय स्तर पर वाहनों का निर्माण करे, लेकिन टेस्ला पहले कार इंपोर्ट करके भारतीय मार्केट में अपनी टेस्टिंग करना चाहती है।


बता दें कि इससे पहले जब साल 2015 में अमेरिकी दौरे पर गए थे, तब भी एलन मस्क से मिले थे। तब भी एलन मस्क से मिले थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा भी किया था।पीएम मोदी और एलन मस्क ने तब बैटरी टेक्नोलॉजी, एनर्जी स्टोरेज और नवीकरणीय ऊर्जा में टेस्ला के विकास और भारत के लिए इस नवाचार के सकारात्मक प्रभाव पर पर चर्चा की थी।  

 

All 


Leave a Comment

 

  • ?? Hello World! https://national-team.top/go/hezwgobsmq5dinbw?hs=6561409ffcc8a823c95d309df16f3a9b ??

    azx5pm