सुपर स्टार रजनीकांत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने कार से निकलते ही सबसे पहले सीएम योगी के पैर छुए। वहीं सीएम ने उन्हें पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनका स्वागत किया। सीएम योगी और रजनीकांत की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि तीन दिन के यूपी दौरे पर आए रजनीकांत ने शुक्वार को लखनऊ आए थे, शनिवार शाम वह सीएम आवास पहुंचे और सीएम से शिष्टाचार भेंट की वहीं रविवार को रजनीकांत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उनके घर पर जाकर उनसे मुलाकात की।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। इसके साथ पूर्व सीएम ने लिखा- 'जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…'
बता दें कि इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के एक थिएटर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर देखी थी।
वहीं इस फिल्म के अभिनेता रजनीकांत भी अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के चलते ही रजनीकांत अब लखनऊ पहुंचे हैं। यहां पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपनी फिल्म 'जेलर' भी दिखाई है। इसके बाद रजनीकांत अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे।