होम | अन्य | Tokyo Paralympic के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल हुआ रवाना

Tokyo Paralympic के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल हुआ रवाना

टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को रवाना हो गया। इसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल है। आठ सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद रहे।

मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे। वहीं, इस मौके पर पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, “पूरा देश, माननीय प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता है। मैं उन्हें शुभकामना देती हूं।”

इसके अलावा भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पैरालंपिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा।

 

All 


Leave a Comment