होम | अन्य | PRO KABADDI के ये दो खिलाड़ी लेते है करोड़ों की सैलरी

PRO KABADDI के ये दो खिलाड़ी लेते है करोड़ों की सैलरी

प्रो-कबड्डी लीग का 8वां सीजन कुछ ही दिनों शुरू होने वाला है। प्रो-कबड्डी लीग के 8वें सीजन को लेकर दर्शकों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रो-कबड्डी का 8वां सीजन 22 दिसंबर से शुरु होने वाला इस लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 12 टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। जो महज 40 मिनट के खेल से सबको प्रभावित कर देते हैं। 

इन्हीं खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो ना सिर्फ अपने खेल के लिए जाने जाते हैं बल्कि पूरे लीग में सबसे ज्यादा सैलरी भी लेते हैं। 40 मिनट में करोड़ों रुपए लेने वाले ये दो खिलाड़ी यूपी योद्धा के प्रदीप नरवाल और तेलुगु टाइटेन्स के सिद्धार्थ देसाई हैं। ये दोनों खिलाड़ी सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले खिलाड़ी हैं।

एक सीजन का प्रदीप नरवाल 1.65 करोड़ रुपए और सिद्धार्थ देसाई 1.30 करोड़ रुपए लेते हैं। बता दें कि प्रो-कबड्डी लीग का पिछला सीजन कोरोना के कारण नहीं हो पाया था जिस कारण इस बार इसे बेंगलुरु में बिना दर्शकों के आयोजित किया जाएगा। हालांकि, खिलाड़ी पहले ही बेंगलुरु पहुंच चुके हैं साथ ही उन्होंने क्वांरटीन समय भी पूरा कर लिया है।

 

All 


Leave a Comment