होम | अन्य | Tokyo Olympic: बॉक्सर सतीश, बैडमिंटन स्टार सिंधु, पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में

Tokyo Olympic: बॉक्सर सतीश, बैडमिंटन स्टार सिंधु, पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में

टोक्यो ओलिंपिक के छठे दिन भारत ने पदक की उम्मीद को बनाए रखा। बॉक्सिंग हो या तीरंदाजी भारत की इन धुरंधर खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। आज बैडमिंटन में पीवी सिंधु, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और मुक्केबाजी में पूजा अपने अपने जबरदस्त खेल को जारी रखने उतरेंगी।

मुक्केबाजी में भी कामयाबी

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (91kg) ने अपने दमदार पंच के दम पर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। जमैका के मुक्केबाज रिकार्डो ब्राउन को मात देते हुए अपने जीत का सफर जारी रखा। अंतिम 8 में पहुंचने के बाद अब भारतीय मुक्केबाजी से मेडल की उम्मदी बढ़ गई है।

अतानु दास की शानदार कामयाबी

भारतीय तीरंदाज अतानु दास ने दूसरे राउंड में शानदार खेल दिखाते हुए हर किसी को चौंका। ओलिंपिक मेडल विजेता और विश्व चैंपियन साउथ कोरिया के जिनयेक मात दी। भारतीय स्टार ने 6-4 से जीत हासिल करते हुए प्रीक क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

पीवी सिंधु का पहुंची क्वार्टर फाइनल में 

ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए डेनमार्क की मिया मिया ब्लिचफेल्ट हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में सिंधु ने दमदार खेल दिखाया और सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से जीत हासिल की।

भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में 

पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की। स्पेन को मात देने के बाद गुरुवार को टीम ने अर्जेंटीना की टीम पर जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आक्रामक खेल दिखाते हुए भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 3 गोल के किए और सिर्फ 1 गोल ही खाया। 3-1 से जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने अंतिम चार में जगह पक्का कर ली। यह भारतीय टीम की चार मुकाबलों में तीसरी जीत है। पहला मैच न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। इसके बाद भारत ने स्पेन और फिर अब अर्जेंटीना को मात दी है।

 

All 


Leave a Comment