डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। अपने तीसरे प्रयास में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर स्कोर किया। कमलप्रीत कौर भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बना ली है। इतना ही नहीं कमलप्रीत कौर अब मेडल की तगड़ी दावेदार बनकर उभरी हैं।
ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर ने अपने दूसरे प्रयास 63.97 मीटर का स्कोर हासिल किया था और पहले प्रयास में कमलप्रीत कौर 60.25 मीटर का स्कोर हासिल करने में कामयाब रही थी। दोनों ग्रुप में कमलप्रीत कौर दूसरे पायदान पर पहुंची हैं। कमलप्रीत कौर अपना बेस्ट प्रदर्शन करती हैं तो उनका मेडल जीतना पक्का है।
वहीं डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया की चुनौती समाप्त हो गई है। सीमा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। क्वालीफिकेशन राउंड में सीमा पूनिया 16वें पायदान पर रहीं और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया।