होम | पर्व | हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान, PM मोदी ने दी बधाई, हर-हर महादेव से गूंजा देश

हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान, PM मोदी ने दी बधाई, हर-हर महादेव से गूंजा देश

देशभर में आज महाशिवरात्रि पर्व की धूम है। शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। इसी बीच मंदिरों में कोरोना नियमों का पूरी सावधानी से ध्यान रखा जा रहा है। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!

हरिद्वार में कुंभ के मौके पर आज पहला शाही स्नान है। कुंभ के शाही स्नान में अबतक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है। वहीं आज अखाड़े स्नान में शामिल होंगे। घाटों को अखाड़ों के लिए खाली कराया जा रहा है।

 

All 


Leave a Comment