होम | पर्व | इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, यहां जानें किस तरह करें सूर्यदेव की पूजा

इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, यहां जानें किस तरह करें सूर्यदेव की पूजा

रथ सप्तमी या माघ सप्तमी एक हिंदू त्योहार है जो हिंदू महीने माघ के सातवें दिन (सप्तमी) को पड़ता है। यह सूर्य के जन्म का भी प्रतीक है और इसलिए सूर्य जयंती (सूर्य-देव का जन्मदिन) के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन रथ पर आरुढ़ सूर्य भगवान की पूजा की जाती है। रथ पर सवार सूर्य भगवान की पूजा करने से जीवन में सुख, सम्मान और आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस साल रथ सप्तमी 19 फरवरी 2021 को मनाई जाएगी।

रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त

सप्तमी तिथि आरंभ- 18 फरवरी 2021 दिन गुरूवार को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से

सप्तमी तिथि समाप्त- 19 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक

सप्तमी के दिन अरुणोदय- सुबह 6 बजकर 32 मिनट

 

रथ सप्‍तमी पूजा विधि

इस दिन सुबह सूर्य उगने से पहले उठें। स्‍नान करें। सूर्य को अर्घ्य दें। अर्घ्य देने से पहले सिर पर आक के सात पत्ते रखें। अर्घ्य देते समय नमस्कार मुद्रा में रहें। अर्घ्य देते हुए इस मंत्र का जप करें-

नमस्ते रुद्ररूपाय रसानां पतये नम:। वरुणाय नमस्तेअस्तु

रथ सप्तमी का महत्व

इस दिन सूर्य ने अपनी किरणों से संसार को रोशनी दी। यही कारण है कि रथ सप्‍तमी के पर्व पर लोग सूर्योपासना करते हैं। सुबह जल्‍दी उठकर सूर्य की पहली किरण के साथ सूर्य आराधना करते हैं। लोगों का मानना है कि इस दिन पवित्र नदियों में नहाने से शारीरिक रोगों खासकर त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है।

 

All 


Leave a Comment