होम |
प्रदेश |
Delhi Crime : दिल दहलाने देने वाली वारदात, बच्चे के सामने ही मां की चाकू से की हत्या, मदद की लगाते र
Delhi Crime : दिल दहलाने देने वाली वारदात, बच्चे के सामने ही मां की चाकू से की हत्या, मदद की लगाते र
देश की राजधानी दिल्ली के सागरपुर इलाके (Sagarpur area) से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने बच्चों के सामने उनकी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घायल महिला अपनी जान बचाने के लिए गली में दौड़ती रही और आरोपी उस पर हमला करता रहा। महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाल रही है और आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह एकतरफा प्यार का मामला भी हो सकता है। यह घटना सागरपुर पश्चिम क्षेत्र (Sagarpur West Zone) के अशोक पार्क (Ashok Park) की है. जिस समय महिला पर चाकू से हमला किया गया था, उस वक्त वह अपने 2 बच्चों के साथ कही जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद महिला अपनी जान बचाने के लिए गली में भागने लगी और इस दौरान आरोपी उसका पीछा भी करता रहा और चाकू से वार भी करता रहा। बाद में महिला एक राधेश्याम नाम व्यक्ति के घर में घुस गई। जिसके बाद राधेश्याम ने तुरंत स्कूटी से नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरती अपने दो बच्चों के साथ कहीं जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद महिला अपनी जान बचाने के लिए गली में भागने लगी और इस दौरान आरोपी उसका पीछा भी करता रहा और चाकू से वार भी करता रहा. बाद में महिला राधेश्याम के घर में घुस गई। इस दौरान दोनों बच्चे रोने लगे। आसपास के लोगों ने बच्चों को वहां से हटाया। वही दिल्ली पुलिस का कहना है कि पश्चिमी सागरपुर में एक महिला की आरती को चाकू मारने के संबंध में दोपहर करीब दो बजे पीएस सागरपुर में एक पीसीआर कॉल आई थी। सूचना मिलने पर एसएचओ/पीएस सागरपुर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि घायल महिला को पहले ही डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) ले जाया जा चुका है। पूछताछ करने पर पता चला कि 21 अप्रैल की दोपहर करीब 2:10 बजे महिला को आरोपित ने उस समय चाकू मार दिया जब वह अपने बच्चों को अपने घर से ले जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी भैरव (Bhairav) और महिला का परिवार पहले सागरपुर इलाके में एक साथ रहता था। बाद में महिला ने वहां से अपना घर बदल लिया और दूसरी जगह रहने लगी। आरोपी भैरव भी शादीशुदा है, लेकिन अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता है।