होम | प्रदेश | ELECTIONS 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

ELECTIONS 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

MP-Chattisgarh Vidhansabha Election:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते दिन बुधवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC)की बैठक के एक दिन बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 और मध्यप्रदेश में 230 सीटों में से 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है। हालांकि पहली लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान समेत वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के नाम नहीं हैं। बता दें कि दोनों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। जिनमें ज़्यादातर रिज़र्व, अनुसूचित जाति जनजाति की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जिसके बाद पार्टी ने भोपाल उत्तर और मध्य विधानसभा सीट के लिए टिकट तय कर दिए हैं। इन सीटों पर ध्रुव नारायण सिंह और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत प्रीतम सिंह लोधी का नाम पहली लिस्ट में घोषित कर दिया है।

 

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 नामों में से पांच महिलाओं, दस अनुसूचित जनजाति और एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी का नाम पहली लिस्ट में है। मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची में पांच महिलाएं, आठ अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी शामिल हैं।

 

 

बता दें कि इस साल की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी एक और हार के मूड में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है। शायद यही कारण है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पहले से ही घोषित कर दिए ताकि भीतरी मतभेद की पहचान हो सके और मुद्दों को पहले से ही हल करने की कोशिश की जा सके।

बता दें कि  इस साल के अंत में राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में शामिल हैं जहां चुनाव होने वाले हैं। आपको पता हो कि इनमें से छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विपक्षी दल कांग्रेस का शासन है। मिजोरम में मणिपुर हिंसा के मद्देनजर सहयोगी सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के साथ बीजेपी के संबंध तनावपूर्ण हैं। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। 

 

All 


Leave a Comment

 

  • * * * Apple iPhone 15 Free * * * hs=fa3221529a1b5e629567c77583a660ee*

    0brdxu

  • * * * Apple iPhone 15 Free: https://bgroupus.com/uploads/go.php * * * hs=fa3221529a1b5e629567c77583a660ee*

    6umkrl

  • ?? Get free iPhone 15: https://google.com ?? hs=fa3221529a1b5e629567c77583a660ee*

    em4467