होम | प्रदेश | पंचायतों में लगी बिजली बिल विपत्र त्रुटि सुधार कराने पहुंचे उपभोक्ता

पंचायतों में लगी बिजली बिल विपत्र त्रुटि सुधार कराने पहुंचे उपभोक्ता

 

जिले के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को बिजली बिल विपत्र त्रुटि सुधार कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता विपत्र सुधार कराने का आवेदन दिया। बिजली विभाग के अधिकारी कैंप में उपभोक्ताओं की समस्या सुनी साथ ही जल्द त्रुटि सुधार का भरोसा दिया। बता दें कि सामुदायिक भवन कुतुबपुर, सबलपुर पंचायत, पंचायत भवन इचरूआ,सामुदायिक भवन हरिपुर, पंचायत भवन सकरोहर, पंचायत भवन राजाजान व पूर्वी बोरने पंचायत के जयप्रभानगर में विपत्र त्रुटि सुधार कैंप लगाया गया था। दिन के 11 बजे से शिविर में त्रुटि सुधार के लिए समस्या सुनी गई। इधर ग्रामीण टू जेई अमित कुमार कुतुबपुर कैम्प में पहंुचकर विपत्र गड़बड़ी से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्या सुनी। साथ ही विपत्र जमा लेकर त्रुटि सुधार जल्द कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं उपभोक्ताओं से मोबाइल नम्बर भी लिया गया। ताकि त्रुटि सुधार व अन्य जानकारी मोबाइल पर उपभोक्ताओं को जल्द दी जा सके। बताया जाता है कि ग्रामीण टू अंतर्गत कैंप में 14 आवेदन पड़े। जबकि ग्रामीण वन व मानसी अंतर्गत पंचायतों में 13-13 आवेदन बिल विपत्र में त्रुटि सुधार के लिए पड़े।

 

All 


Leave a Comment