UP Weather Alert:देश के कई राज्यों में लगातार बारिश के चलते जबरदस्त बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं यूपी इस सीजन बारिश से अछूता रहा है। प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही है। तो ऐसे में प्रदेश के लोगों को जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक के आने वाले 6 दिन तक का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में लखनऊ से लेकर नोएडा तक बारिश का दौर 17 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा।
हालांकि 22 अगस्त तक होने वाले इस बरसात में हल्की बूंदाबांदी पड़ने से उमस के बढ़ने के आसार जताये गए हैं। वहीं इसके बाद तेज बारिश होने के बाद ही लोगों को उमस से राहत मिल पाएगी। 22 अगस्त तक लोगों को ऐसी ही गर्मी झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग की माने तो दिन में हल्की बारिश के बाद थोड़ी राहत तो मिलेगी लेकिन उमस जैसी स्थिति बरकार रह सकती है।
मौसम विज्ञानियों की माने तो आज यानी गुरुवार को बादलों की स्थिति बदल सकती है। घने बादल छाए रहने के आसार हैं। रविवार तक बादलों के साथ ही उमस का प्रभाव दिखेगा। 19 और 20 अगस्त को हाल ऐसा रह सकता है कि कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
खतरे के निशान से ऊपर है सरयू
बता दें कि बढञती गर्मी और उमस से लोग एक ओर तो लोग फिर से बारिश का इंतजार करने लगे हैं लेकिन पहाड़ों की स्छिति भयावन है। बाढ़ की चपेट में प्रदेश के कई गांव है। बाढ़ के कारण और तरह की परेशानियों जैसे कि संक्रमण आदि से भी लोगों गुजरना पड़ रहा है। खेतों में पानी चढ़ने से भी फसलों से जुड़े नुकसान हो रहे पूर्वी यूपी में सरयू नदी भी उफान पर है और विकराल दिखा रही है। खतरे के निशान से यह नदि 44 सेमी ऊपर है, ऐसे में बांध और नदी के बीच के गांव जलघेराव का शिकार हो गए हैं और लोगों को नाव की मदद से ही आवाजाही करनी पड़ रही है।