होम | प्रदेश | युवती ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, शुरू हो गई दो परिवारों में जंग

युवती ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, शुरू हो गई दो परिवारों में जंग

 

 

बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर आरएस ओपी में एक अविवाहित युवती ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। युवती की बगैर शादी हुए मां बनने के बाद परिजन भी हैरान हैं। हालांकि, यह मामला प्रेमी और युवती के बीच विवाद का कारण बना हुआ है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुबनी के झंझारपुर आरएस ओपी की रहने वाली एक युवती का एक युवक के साथ प्रेस प्रंसंग चल रहा है। बताया गया है कि प्रेग्नेंट होने के बाद उसने कई बार प्रेमी पर शादी के लिए आग्रह किया। आरोप है कि प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इस दौरान युवती के परिजनों ने मामले को निपटाने के लिए पंचायत बुलाने का प्रयास किया। लेकिन वह तैयार नहीं हुए। इस बात को लेकर दोनों परिवार के बीच में विवाद भी पैदा हो गया। आरोप है कि प्रेमी और उसके परिवार के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। इसी बीच युवती ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। उधर, प्रेमी और उसके परिजनों के रवैया के चलते पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की तहरीर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बलभद्रपुर निवासी प्रशांत राउत समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवती के परिजनों का आरोप है कि शादी की बातचीत करने के लिए प्रशांत के घर गए तो उसके परिजनों ने गाली—गलौज और मारपीट की। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12 अप्रैल को मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

All 


Leave a Comment