रविवार या इतवार सप्ताह का एक दिन है। यह शनिवार के बाद और सोमवार से पूर्व आता है। यह रवि से आया है जिसका अर्थ सूर्य होता है।
पंचाग के अनुसार यह शुभ दिन है। प्रायः इस दिन कार्यालयों में अवकाश रहता है अतः सामाजीक एवं धार्मिक कार्यक्रम रविवार को ज्यादा होते है। इसाई के अनुसार रविवार बहुत शुभ दिन होता है।