होम | विदेश | पाकिस्तान की अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक, बच्चों सहित 40 लोगों की मौत

पाकिस्तान की अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक, बच्चों सहित 40 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से अफगानिस्तान (Afghanistan) में की गई एयरस्ट्राइक (Airstrick) में बच्चों सहित करीब 40 से अधिक अफगान नागरिक की मौत हो गई। अफगान शांति प्रहरी के संस्थापक हबीब खान के मुताबिक, शुक्रवार रात को खोस्त और कुनार प्रांतों के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तानी विमानों ने हमले कर दिए। इस घटना की ट्विटर पर निंदा करते हुए खान ने कहा कि, "पहली बार पाकिस्तानी सैन्य विमानों ने तालिबान (Taliban) की अफगान धरती पर बमबारी की, जिसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गए। हालांकि, पाकिस्तान अपने प्रॉक्सी बलों, तालिबान और मुजाहिदीन की मदद से अफगानों को कई दशकों से मारता रहा है।"

इतना ही नहीं खान ने इस घटना में मारे गए लोगों के शवों की एक तस्वीर भी साझा की है। साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत (International Criminal Court) व एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) से अफगानिस्तान में पाकिस्तानी युद्ध अपराधों पर ध्यान केंद्रीत करने की अपील भी की है।  शनिवार को खोस्त और कुनार प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने यह पुष्टि की कि पाकिस्तानी विमानों ने प्रांतों के अलग-अलग जगहों पर हवाई हमले किए।  तालिबान ने घटना के बाद पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान (Mansoor Ahmad Khan) को तलब किया।

काबुल में पाकिस्तानी राजदूत तलब
देश के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अफगान विदेश मामलों के कार्यवाहक मंत्री अमीर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaki) और कार्यवाहक उप रक्षा मंत्री अल्हाज मुल्ला शिरीन अखुंद (Alhaj Mulla Shirin Akhund) बैठक में मौजूद थे। उन्होंने पाकिस्तानी बलों की तरफ से किए गए हमलों की निंदा की। इसपर उन्होंने ट्वीट किया कि, "पाकिस्तानी राजदूत को काबुल में विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। इस दौरान आईईए के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी के साथ उप रक्षा मंत्री अल्हज मुल्ला शिरीन अखुंड भी मौजूद थे, जहां अफगान पक्ष ने इसकी कड़ी निंदा की।"

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय संप्रभुता का किया गया उल्लंघन
विश्लेषकों के मुताबिक, यह हमला पाकिस्तान के सीधे हस्तक्षेप और अफगान राष्ट्रीय संप्रभुता के उल्लंघन का संकेत हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस पर राजनीतिक विश्लेषक सादिक शिनवारी ने कहा, "खोस्त और कुनार में (डूरंड रेखा) के साथ पाकिस्तानी बलों द्वारा किए गए इन हवाई हमले और ग्राउंड ऑपरेशन्स अफगान हवाई क्षेत्र में एक स्पष्ट उल्लंघन और हस्तक्षेप का संकेत देता है।"

 

All 


Leave a Comment