पाकिस्तान की संसद (Pakistan Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर वोटिंग में एकतरफा हार के बाद इमरान खान (Imran Khan) की सरकार मूंह के बल गिर चुकी है। इस मामले को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) के कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतर आए हैं और उनका गु्स्सा पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के खिलाफ जमकर फूट रहा है। ये समर्थक इमरान की सरकार गिरने के पीछे सेना की साजिश को मुख्य कारण मान रहे हैं।
सेना के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन
इस मामले में एक न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने को लेकर राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad), कराची (Karachi), पेशावर (Peshawar) और लाहौर (Lahore) सहित पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सेना और विपक्षी पार्टियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इमरान सरकार को एक साजिश के तहत हटाया गया है। इससे पहले इमरान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media) के जरिए आजादी के लिए एक नई लड़ाई शुरू करने को लेकर भड़काऊ बयान दिया था।
पाकिस्तान में राहुल गांधी के नारे की गूंज
इस सब में खास बात यह है कि इमरान समर्थक ये प्रदर्शनकारी भारत की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का 2019 लोकसभा चुनाव का सबसे प्रचलित नारा लगा रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में राहुल ने 'चौकीदार चोर है' नारा राफेल विमान डील (Rafale aircraft deal) में घोटाले को लेकर लगाया था, लेकिन आज यही नारा पाकिस्तान में इमरान खान समर्थक चौकीदार की बजाय सेना को चोर बता रहे हैं। इसके चलते मुल्क के कई शहरों में सड़कों पर राहुल गांधी का दिया हुआ 'चौकीदार चोर है' का नारा लगाया जा रहा है।
वहीं, पीटीआई के नेता शेख राशिद (sheikh rashid) ने आधी रात को एक बयान में कहा, "अगर आप अपने देश को बचाना चाहते हैं तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में खुद फैसला लें। 29 अप्रैल को ईद है। तैयार रहें, हम हर रोज लाल हवेली से 'जेल भरो' (fill the jail Movement) आंदोलन शुरू करेंगे। मैं खुद इसे कराची से शुरू करूंगा। हम बताएंगे कि वे चोर हैं धोखेबाज हैं और लुटेरे हैं।"