होम | विदेश | कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कराची एयरपोर्ट पर किया गया डायवर्ट

कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कराची एयरपोर्ट पर किया गया डायवर्ट

 

दिल्ली से दोहा (Delhi to Doha) जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट (Qatar Airways flight) में आज कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण फ्लाइट को पाकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर डायवर्ट किया गया है। विमान कंपनी के मुताबिक, कतर एयरवेज की फ्लाइट क्यूआर579 (Qatar Airways flight QR579) में 100 से अधिक यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। कतर एयरवेज के हवाले से एएनआई ने कहा, हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।

 

कार्डियोलॉजिस्ट ने किया ये ट्वीट

कार्डियोलॉजिस्ट ने डॉ समीर गुप्ता ने ट्वीट कर स्थिति की शिकायत की। क्यूंआर579 दिल्ली-दोहा, कराची डायवर्ट की क्या स्थिति है? यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है। कस्टमर केयर अनजान है। कृपया सहायता कीजिए। दिल्ली से दोहा जा रहे क़तर एयरलाइंस QR579 में सवार यात्री रमेश रालिया ने बताया कि दिल्ली से दोहा जा रही क़तर एयरलाइंस की उड़ान नम्बर QR579 को डायवर्ट कर कराची उतारा गया है। सवार यात्री के मुताबिक़ टेक्निकल ग्लिच बताकर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। रमेश रालिया के मुताबिक़ विमान में 100 के क़रीब यात्री हैं। अधिकतर भारतीय हैं। कईयों की दोहा से आगे की कनेक्टिटिंग फ़्लाइट है। लेकिन विमान कराची से कब टेकऑफ करेगा इसकी कोई जानकारी नहीं।

 

All 


Leave a Comment