होम | विदेश | महिला की आखिरी ख्वाहिश: मेरी मौत पर सब थोड़ी सी पीकर आएं, ताबूत में मेकअप का सामान रखे...

महिला की आखिरी ख्वाहिश: मेरी मौत पर सब थोड़ी सी पीकर आएं, ताबूत में मेकअप का सामान रखे...

हर इंसान की अपनी-अपनी आखिरी ख्वाहिश होती है और होनी भी चाहिए, लेकिन जब हम अंतिम इच्छा की बात करते हैं तो थोड़ा भावुक हो जाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं लंदन की एक महिला की। जिसने अनूठी अंतिम इच्छा जताई है। उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इसमें उसने कहा है कि उसकी मौत पर कोई भी 20 मिनट से अधिक न रोए और थोड़ी-सी पीकर आए। साथ ही ताबूत में उसके पास मेकअप का सामान रखा जाए।

लंदन (London) की इस महिला की ये अंतिम इच्छा महाकवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh rai Bachchan) की अमर कृति मधुशाला (Madhushala) में प्रकट अंतिम इच्छा से कुछ मिलती जुलती है। इस महिला के वीडियो को 43 लाख से ज्यादा बार लोगों ने देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

यह वीडियो जमकर वायरल व चर्चित हो रहा है, इसलिए इस पर प्रतिक्रिया आना लाजमी है। महिला की ये अंतिम इच्छा कितनी पूरी होगी, यह तो अभी कहना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि उस पर अमल कराने के लिए कोई कानूनी या सामाजिक बाध्यता नहीं है। उनके परिजन उसे  कितना मानेंगे या उसकी ये इच्छा पूरी कराएंगे, यह भी कहना अभी मुश्किल है। हो सकता है कि यह किसी हसीन ख्वाहिश की तरह सिर्फ ख्वाहिश ही रह जाए। बहरहाल आइए जानते हैं कि महिला अपनी मौत व अंत्येष्टि पर क्या करना चाहती है। अपने जनाजे में शामिल होने के उसने कौनसे नियम घोषित किए हैं।

ये हैं महिला की अनोखी अंतिम इच्छा

* अंत्येष्टि में शामिल होने वाले सभी लोग अपनी पहचान के लिए एक नया या पुराना फोटो आईडी लेकर आएं।
* जिस ताबूत में उसे रखा जाएगा उसमें उसके मेकअप का सामान यानी फाउंडेशन, लिपिस्टिक, सूरमा आदि रखा जाए।
* सभी लोग च्यूइंगम खाकर आएं, हालांकि मैं उस समय सूंघ नहीं सकूंगी, लेकिन मेरी इच्छा का सभी सम्मान करें।

* अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोग रंगीन कपड़े पहनकर आएं।
* अंतिम खाना हाथों से बनाया जाए, इसमें चिकन मैक्रोनी आदि शामिल न हो।
* अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को शराब के दो पैग लगाकर आना होगा। कम पीने वाले वापस अपने घर लौट जाएं।
* किसी को भी 20 मिनट से ज्यादा रोने या विलाप करने की जरुरत नहीं है। 

 

All 


Leave a Comment